नई दिल्ली: नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा से दक्षिण पूर्व एशिया में भारत की पहुंच बढ़ेगी। आंध्र प्रदेश, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया का मुख्य द्वार बन जाएगा।
श्री नायडू ने कहा कि सरकार ने देश में अवसंरचना को बेहतर बनाने तथा वायु कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। उड़ान जैसी योजनाओं से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकारों को समृद्ध तथा समावेशी नए भारत के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहिए। पिछले पांच वर्षों के दौरान विमान यात्रियों की संख्या में 14.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इससे पता चलता है कि इस क्षेत्र में सुधार व प्रणालीगत विकास से देश विमान रख-रखाव व मरम्मत के क्षेत्र में वैश्विक केन्द्र बन सकता है।