नई दिल्ली: टी 20 विश्व कप में बंगलादेश के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया मोहाली में आस्ट्रेलिया के
खिलाफ खेलने के लिए तैयार हो गए है। टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में हराना होगा। ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए भारत का सबसे बड़ा हथियार स्पिनर्स हैं। भारत के स्पिनर्स अश्विन और जडेजा इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। अगर आस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन, जडेजा का जादू चला तो भारत का सेमाफाईनल में पहुंचना पक्का है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया को स्पिनर्स को खेलने में दिक्कत हो रही है। भारत के खिलाफ जनवरी में हुई सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को स्पिन खेलने में खासी मुश्किल पैदा हुई थी। वो भी ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर। अश्विन ने टी-20 में 22 की औसत से 4 विकेट लिए। वहीं जाडेजा ने 3 मैच में 19 की औसत से 5 विकेट लिए थे। अगर भारत यह मैच जीत जाता है तो उनके 6 प्वाइंट हो जाएंगे और टीम इंडिया सैमीफाइनल में पहुंच जाएगी।