प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत ऊर्जा में आत्मनिर्भरता और सतत विकास को बढ़ाने के लिये संकल्पित है।
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने ट्वीट में उल्लेख किया था कि भारत ऊर्जा उपभोक्ता के रूप में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा देश, तेल उपभोक्ता में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा देश, एलएनजी आयातक में चौथा सबसे बड़ा देश, तेल शोधन में चौथा सबसे बड़ा देश और मोटर-वाहन बाजार में चौथा सबसे बड़ा देश बन गया है। इस ट्वीट को साझा करते हुये प्रधानमंत्री ने ट्वीट कियाः
“भारत ऊर्जा में आत्मनिर्भरता और सतत विकास को बढ़ाने के लिये संकल्पित है।”