16.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

भारत, म्‍यांमार और थाईलैंड फ्रैंडशिप मोटर कार रैली, 2016 को 13 नवंबर को दिखाई जाएगी हरी झंडी

Ministry of Road Transport and Highways to observe 28th Road Safety Week starting 9th January ; Launch of e-Challan and m-Parivahan Apps, Road Safety Walk and Essay Competition for School Children some of the highlights
देश-विदेश

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में सड़क मार्ग द्वारा संपर्क सुधार करने और एक नियामक व्‍यवस्‍था के द्वारा संभावित लाभ के संबंध में भारत, मयांमार और थाईलैंड मोटर वाहन करार के हितधारकों को जागरूक करने के लिए 13 नवंबर, 2016 को दिल्‍ली से बैंकॉक के लिए एक फ्रैंडशिप मौटर कार रैली का आयोजन किया जा रहा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग रैली को, नौवहन और रासायनिक उर्वरक राज्‍य मंत्री श्री मंसुखलाल मंडाविया द्वारा इस रैली को 13 नवंबर, 2016 को नई दिल्‍ली स्थिति इंडिया गेट से हरी झंडी दिखाई जाएगी। इस अवसर पर थाईलैंड के राजदूत चलित मनीत्‍याकुल और अन्‍य गणमान्‍य लोग भी उप‍स्थित रहेंगे।

19 दिनों में दिल्‍ली से बैंकॉक तक जाने वाले इस रैली के कारवां में 3 देशों के 80 प्रतिभागी भाग लेंगे। जिसमें आईएमटी त्रिपक्षीय राजमार्ग के साथ 5722 किलोमीटर की यात्रा को भारत निर्मित 20 वाहनों द्वारा पूरा किया जाएगा। रैली को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम कई अन्‍य शहरों और राज्‍यों की राजधानी में भी किया जाएगा। सारनाथ, बोधगया, पटना, सिलीगुड़ी, गुवाहाटी, शिलांग, कोहिमा और इंफाल तथा म्‍यांमार एवं थाईलैंड जैसे शहरों में इस रैली को रवाना भी किया जाएगा। रैली का समापन 2 दिसंबर, 2016 को बैंकॉक में होगा।

आईएमटी त्रिपक्षीय राजमार्ग में एक यात्रीवाहन के परीक्षण की दौड़ 9 से 14 नवंबर 2015 के बीच म्‍यांमार के नैफितो में आयोजित की गई थी। जिसमें भारतीय वाहनों ने म्‍यांमार जाने के लिए इंफाल-मांडले-बागन-नैफितो मार्ग का उपयोग किया था।

भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने म्‍यांमार और थाईलैंड के बीच एक त्रिपक्षीय मोटरवाहन करार (एमवीई) की शुरूआत की थी।

Related posts

1 comment

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More