नई दिल्ली: भारत नेपाल संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण का संचालन नेपाल के सल्झांडी के आर्मी बैटल स्कूल (एनएबीएस) में 31 अक्टूबर से 13 नवंबर, 2016 तक किया गया, जिसमें कुमाऊं रेजीमेंट एवं नेपाल सेना की जबर जंग बटालियन ने भाग लिया। सूर्य किरण- X दोनों देशों के बीच ऐसा 10वां भारत-नेपाल संयुक्त् प्रशिक्षण अभ्यास था जिसने दोनों देश की सेनाओं को आतंकी कार्रवाइयों का मुकाबला करने एवं आपदा प्रबंधन पर अपने अनुभवों को साझा करने के लिए एक आदर्श मंच मुहैया कराया।
प्रशिक्षण के दौरान संचालित अन्य गतिविधियों में आतंक रोधी वातावरण में संचालन के दौरान एक-दूसरे के हथियारों एवं उपकरणों तथा अवधारणाओं के साथ मूलभूत रूप से अवगत होना शामिल था। प्रशिक्षण 72 घंटों के एक आउटडोर अभ्यास के साथ संपन्न हुआ, जिसमें दोनों देशों की सेनाओं की टुकड़ियों ने एक कृत्रिम गांव में घेरा डाला तथा तलाशी अभियान के कार्यों को अंजाम दिया।
1 comment