नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऊफ़ा, रूस में आज भारत-पाकिस्तान के संयुक्त वक्तव्य से सकारात्मकता की ओर बढ़ने के संकेत मिलते हैं। दोनों देश विभिन्न स्तरों पर कार्य कर रहे हैं जिससे नई संभावनाओं की उम्मीद जगी है। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं 2008 के मुम्बई हमले की सुनवाई में तेजी लाने के लिए भारत और पाकिस्तान के फैसले का स्वागत करता हूं, जिसमें आवाज़ के नमूने उपलब्ध कराने जैसी अतिरिक्त जानकारी शामिल है। भारत-पाकिस्तान का संयुक्त वक्तव्य द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में एक कदम है, हालांकि भविष्य के परिणामों पर उत्सुकता से नज़र रखी जायेगी। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के महानिदेशकों की बैठक से भारत-पाकिस्तान सीमा में स्थिति स्थिर करने में मदद मिलेगी।
मैं पाकिस्तान को राजनयिक स्तर पर शामिल करने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वक्तव्य के लिए उन्हें बधाई देता हूं।