संचार मंत्रालय के डाक विभाग ने आज राष्ट्रीय डाक सप्ताह और आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) समारोह के हिस्से के रूप में बैंकिंग दिवस को मनाया।
असम पोस्टल सर्कल ने आज संचार राज्य मंत्री श्री देवुसिंह चौहान की उपस्थिति में आज मुगा सिल्क जीआई टैग पर एक विशेष कवर जारी किया। वहीं, बैंकिंग दिवस के अवसर पर 5 सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) खातों के पासबुक बालिकाओं को उनके माता-पिता की मौजूदगी में सौंपे गए। माननीय मंत्री ने डाक विभाग की उपलब्धि, प्रदर्शन और प्रतिबद्धता आदि के बारे में प्रोत्साहित करने वाला भाषण दिया। आईआईटीजी के निदेशक और उनके साथ पेटेंट विभाग के वैज्ञानिकों ने भी मंत्री के साथ मंच साझा किया।
विभाग अक्टूबर के महीने में राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाता है, जिसकी शुरुआत 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस से होती है। इसके अलावा संस्कृति मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएमएएम) के उत्सव के लिए डाक विभाग को 11 से 17 अक्टूबर, 2021 तक सप्ताह को आवंटित किया है। 11 अक्टूबर, 2021 को बैंकिंग दिवस मनाया जा रहा है।
विभाग देश भर में फैले 1.57 लाख डाकघरों के माध्यम से 9 लघु बचत योजनाओं का संचालन करता है। प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना के तहत योजनाएं डाकघरों में भी उपलब्ध हैं। विभाग ने बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) खातों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जनवरी, 2015 में योजना शुरू होने के बाद से डाकघरों में 2.2 करोड़ से अधिक एसएसए खाते खोले गए हैं।
1 सितंबर, 2018 को प्रधानमंत्री ने डिजिटल वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) की शुरुआत की थी। यह किसी भी घर के 5 किलोमीटर के दायरे में एक अंतर-संचालित बैंकिंग एक्सेस प्वाइंट रखने के सरकार के उद्देश्य को पूरा करता है। आईपीपीबी लोगों को दरवाजे पर बैंकिंग, डिजिटल बचत खाता, डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (जीवनप्रमाण) के माध्यम से आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) सेवाओं जैसी विभिन्न वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है। वित्तीय जागरूकता पैदा करने और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए विभाग इस साल सभी जिलों में वित्तीय समावेशन (एफआई) मेलों का आयोजन करके आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। बैंकिंग दिवस का मुख्य विषयवस्तु सुकन्या समृद्धि योजना का प्रचार है। साथ ही, इन मेलों के माध्यम से विभिन्न आईपीपीबी सेवाओं को बढ़ावा दिया जाएगा।
इस मेले में आजादी का अमृत महोत्सव: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके वृत्तचित्र दिखाया जाएगा। वहीं मेले के दौरान भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के वीडियो भी दिखाए जाएंगे। इस मेले के दौरान आईपीपीबी की सेवाओं सहित डाकघरों के माध्यम से उपलब्ध लघु बचत योजनाओं और सेवाओं को ऑडियो विजुअल के जरिए लोगों को समझाया जाएगा। बैंकिंग दिवस पर लघु बचत और आईपीपीबी के क्षेत्र में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों को भी सम्मानित किया गया।