नई दिल्ली: व्यापार में सुगमता यानी ईज आफ डूइंग बिजनेस के बारे में भारत-ब्रिटेन सम्मेलन का उद्घाटन आज नई दिल्ली में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग नीति एवं संवर्धन विभाग के सचिव श्री रमेश अभिषेक और ब्रिटिश हाई कमिश्नर सर डोमिनिक अस्क्वीथ ने संयुक्त रूप से किया। यह सम्मेलन दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाने के माध्यम के रूप में काम करेगा।
भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार सुगमता संबंधी भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि व्यापार का वातावरण स्वयं व्यापार, निवेश, नवाचार और आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। पिछले महीने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री सुश्री टेरेसा मे और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा व्यक्त की गई प्रतिबद्धताओं को देखते हुए यह सम्मेलन दोनों देशों के विशेषज्ञों के लिए एक ऐसा मंच प्रदान करेगा, जहां वे एक दूसरे की उत्कृष्ट पद्धतियों को साझा कर सकेंगे और भविष्य में सहयोग बढ़ाने के लिए संबंध सुदृढ़ कर सकेंगे।
पिछले महीने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री सुश्री टेरेसा मे ने ईज आफ डूइंग बिजनेस के बारे में समझौता ज्ञापन का आदान प्रदान किया था, जिसके अनुसार भारत और ब्रिटेन विशेषज्ञता और उत्कृष्ट पद्धतियों को परस्पर साझा करने के लिए काम करेंगे।
यह सम्मेलन इस प्रक्रिया में अगला कदम है, जिसके जरिए राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारी भारत और ब्रिटेन के विशेषज्ञों के साथ मिल कर काम करेंगे। सम्मेलन में नियामक सुधारों, निरीक्षण सुधारों, कर प्रशासन, व्यापार सुगमता, विद्युत प्रावधान और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
सम्मेलन में विभिन्न राज्य सरकारों के प्रतिनिधि अपनी व्यापार सुधार कार्य योजना, कार्यान्वयन नीति और इस दिशा में अर्जित ज्ञान एवं अनुभवों को उजागर करेंगे।