हैमिल्टन : ICC विश्व कप के पूल बी मैच में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। आयरलैंड के खिलाफ 260 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 36.5 ओवर में दो विकेट पर अपना लक्ष्य आसानी पूर्वक प्राप्त कर लिया। शिखर धवन (100) और रोहित शर्मा (64) की जोड़ी ने 174 की रिकॉर्ड साझीदारी पारी खेली, जो कोहली (44) और आजिंक्य रहाणे (33) ने उस पर जीत की मुहर लगाकर ही दम लिया।
इससे पहले, आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कप्तान विलियम पीटरफील्ड (67) और पॉल स्टर्लिंग (42) ने टीम को बेहतरीन शुरुआत करते हुए भारत के सामने 260 रनों का एक सम्मानजनक लक्ष्य रखा।
इस जोड़ी के पैवेलियन लौटने के बाद नील ओ ब्रायन (75) ने मोर्चा संभाला और एक समय टीम का 38 ओवर में ही 200 के पार पहुंचा दिया था।
भारतीय गेंदबाज़ आयरलैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ जूझते नजर आए। लेकिन 40वें ओवर में मोहम्मद शमी ने ब्रायन को उमेश यादव के हाथों कैच कराकर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे आयरलैंड को रोक दिया।
इसके बाद तो आयरलैंड के बल्लेबाज़ आड़े-तिरछे शॉट लगाकर पैवेलियन का रुख करते रहे और पूरी टीम 49 ओवरों में 259 के योग पर सिमट गई। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन और आर अश्विन ने दो विकेट लिए।