कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम कोलकाता में गुरुवार को अभ्यास मैच में अपेक्षाकृत कमजोर नजर आ रही वेस्टइंडीज के
खिलाफ मुख्य टूर्नामेंट से पहले अपनी तैयारियों को परखने के इरादे से उतरेगी।
मैच में सभी निगाहें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर टिकी रहेंगी। घुटने की चोट के साथ ही हैमस्ट्रिंग की समस्या की वजह से मैदान से बाहर चल रहे शमी के टीम में वापसी की उम्मीद है। वेस्टइंडीज और फिर उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अभ्यास मुकाबलों में उनकी फिटनेस को परखा जाएगा। गेंदबाजी में आशीष नेहरा और नवोदित जसप्रीत बुमराह की जोड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही है और दोनों ने 11 मैचों में 25 विकेट हासिल किए हैं। हरभजन और पवन नेगी को भी मौका दिया जा सकता है।
वर्ष 2007 में संपन्न हुए पहले ट्वंटी 20 विश्वकप की विजेता टीम इंडिया और 2012 की विजेता वेस्टइंडीज टीमें ट्वंटी 20 की शीर्ष दो टीमें हैं। लेकिन जहां भारत पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहा है तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम कम अनुभवी है। मेजबान टीम इस बार कीरोन पोलार्ड, सुनील नारायण और डैरेन ब्रावो की तिकड़ी के बगैर ही मैदान पर उतरेगी।
वेस्टइंडीज के कप्तान डैरेन सैमी ने कहा टीम में 15 मैच विजेता खिलाड़ी हैं। मैं जब क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल जैसे खिलाडि़यों को देखता हूं तो मेरा काम आसान लगता है। टूर्नामेंट के अगले सत्र में कई खिलाड़ी टीम में नहीं होंगे इसलिए हम इस टूर्नामेंट को यादगार बना देना चाहते हैं। भारत को दूसरा अभ्यास मैच शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।