देहरादून: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल ने आज मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास नारे के साथ सत्ता मे काबिज हुई मोदी सरकार ने इन पांच सालों मे 55 साल से ज्यादा काम किया है। मोदी सरकार ने साफ नियत से सबका विकास किया है। किसी वर्ग के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पहले राजीव गांधी कहते थे कि हम 100 रुपये भेजते थे 20 पहुंचता था, लेकिंन आज 100 प्रतिशत पैसा नीचे आम आदमी तक पहुंचता है। हर क्षेत्र मे रोड, बिजली, पानी, गैस, स्वच्छता पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार के बिना काम कर दिखाया है, क्योंकि यह आम आदमी की सरकार है। साथ ही कहा कि अटल जी ने उत्तराखंड दिया था, मोदी जी संवार रहे है उन्होंने लगातार केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को सहायता दिये जाने पर पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उत्तराखंड के विकास मे अच्छा काम कर रहे है। इस डबल इंजन की सरकार से उत्तराखंड के विकास मे नये आयाम लिखे जायेंगे। बंसल ने कहा देश और उत्तराखंड का विकास भाजपा ही कर सकती है। मोदी जी के नेतृत्व मे भारत विश्व गुरू बनेगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 2019 मे भाजपा पूर्ण बहुमत से केंद्र मे सरकार बनायेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र फिर देश के पीएम होंगे यह आम आदमी का सपना है जो वोट मे बदलेगा।