भारत ने पोलैंड के कातोविस में आयोजित विश्व सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीत लिए।
यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय लैंसी मैसकारेनहास और अजीत हरि दास ने पुरुषों के 40 वर्ष से अधिक के युगल वर्ग में डेनमार्क के एस्बेन बी कैंपागार्ड और मोर्टन एलबी रासमुसेन को 19-21, 21-17, 21-19 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
55 वर्ष से अधिक के महिला एकल में मंजुषा सुधीर सहस्त्रबुद्धे ने शीर्ष वरीय हांगकांग की झाऊ जिन के खिलाफ अच्छी शुरुआत की लेकिन उन्हें 37 मिनट में 21-14, 13-21, 13-21 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
50 वर्ष से अधिक के मिश्रित युगल में प्रभु नायक नायडू कोना और सुजैन वेंगलेट को टॉप सीड इंग्लैंड के राजीव बग्गा और एलिजाबेथ ऑस्टिन से 13-21, 14-21 से पराजय का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को रजत पदक मिला।