वेलिंगटन| इस बार वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का एक बड़ा समर्थक न्यूजीलैंड की जीत की दुआएं मांग रहा है| भारत में पैदा हुए 24 वर्षीय अरूण भारद्वाज चाहते हैं कि न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप जीते। हालांकि भारद्वाज न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के फैन नहीं हैं लेकिन इस बार अगर न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप जीतता है तो भारद्वाज पर रातों-रात पैसों की बरसात हो जाएगी|
दरअसल, अरुण भारद्वाज ने भारत और जिंबाब्वे के बीच विश्व कप के पूल बी मैच के दौरान शनिवार को आकलैंड के ईडन पार्क में एक हाथ से कैच पकड़ा और वह ‘टुई कैच ए मिलियन’ में ऐसा करने वाले छठे व्यक्ति हैं। अरूण अब बाकी के पांच व्यक्तियों के साथ 350000 न्यूजीलैंड डालर (लगभग 260000 अमेरिकी डालर) की इनामी राशि बांटेंगे।
यह इनामी राशि न्यूजीलैंड के क्वार्टर फाइनल मैच जीतने पर पांच लाख, सेमीफाइनल जीतने पर 750000 और विश्व कप जीतने पर 10 लाख न्यूजीलैंड डालर हो जाएगी। स्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए प्रशंसकों को टुई 2015 ‘टुई कैच ए मिलियन’ टीशर्ट पहनकर मैदान पर आना है और एक साथ से कैच पकड़नी है। सात साल पहले भारत से आकलैंड आए अरूण ने कहा कि वह इस पैसे से व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और काफी रोमांचित हैं।
6 comments