नई दिल्ली: भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने ‘डब्ल्यूटीएम लंदन 2016’ में आधिकारिक प्रीमियर भागीदार के रूप में भाग लिया। इस साल आयोजित वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट का उद्घाटन पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने डब्ल्यूटीएम लंदन के कार्यकारी निदेशक श्री सिमॉन प्रेस और पर्यटन मंत्रालय में सचिव श्री विनोद जुत्शी के साथ मिलकर किया।
ट्रैवल उद्योग के लिहाज से अग्रणी वैश्विक आयोजन माने जाने वाला ‘डब्ल्यूटीएम लंदन’ विश्वव्यापी ट्रैवल एवं पर्यटन उद्योग के लिए तीन दिवसीय व्यावसायिक प्रदर्शनी है। ट्रैवल उद्योग के लगभग 50,000 वरिष्ठ प्रोफेशनल, सरकारी मंत्रीगण और अंतर्राष्ट्रीय प्रेस की ओर से हर साल नवम्बर महीने में एक्सेल-लंदन का आयोजन किया जाता है, ताकि डब्ल्यूटीएम लंदन में नवीनतम औद्योगिक राय एवं चलन की नेटवर्किंग, सौदे बाजी और खोज हो सके। डब्ल्यूटीएम लंदन एक ऐसा विशिष्ट आयोजन है जिसमें ट्रैवल उद्योग अपने सौदे करने के साथ-साथ इन्हें पूरा भी करता है। डब्ल्यूटीएम लंदन में ट्रैवल उद्योग से जुड़े तकरीबन 2.5 अरब पौंड के अनुबंध होने की आशा है।
वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट लंदन के उद्घाटन के बाद अतुल्य भारत पवेलियन का उद्घाटन किया गया, जो भारत की थीम ‘अनंत विरासत की भूमि’ का प्रतिनिधित्व करता है। मंत्री महोदय और आगंतुक गणमान्य व्यक्तियों ने इस पवेलियन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस पवेलियन के उद्घाटन के मौके पर पहले शास्त्रीय नृत्य और फिर बाद में योग संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसके साथ ही, मंत्री महोदय ने अगले साल फरवरी महीने में नई दिल्ली में आयोजित किये जाने वाले नवीन अतुल्य भारत वैश्विक पर्यटन मार्ट के लिए एक वेबसाइट भी लांच की।