पर्थ: विराट कोहली और शिखर धवन की शानदार पारी की बदौलत पहले टी20 अभ्यास मैच में भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन को
हरा दिया। विराट कोहली ने 74 रन बनाए और शिखर धवन के 74 रनों ने भारत को 74 रनों से जीता दिया। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 192 रन बनाए। जवाब में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन की टीम 118 रन ही बना सकी। उसके लिए सबसे अधिक ट्रैविस बर्ट ने 74 रन की पारी खेली।
भारत की ओर से बरिंदर सरन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। भारतीय शानदार बॉलिंग का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विपक्षी टीम के सिर्फ दो ही बैट्समैन दहाई का आंकड़ा छू सके। बर्ट के अलावा इंग्लिस ने 11 रन की पारी खेली।
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन को पहला झटका बरिंदर सरन ने दिया। उन्होंने शॉर्ट को 5 रन के निजी स्कोर पर आर. अश्विन के हाथों कैच कराया। बॉसिस्टो को 1 रन पर आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। जोश इंग्लिस 11 रन बनाकर जडेजा की बॉल पर सरन के हाथों कैच आउट हुए। जेरॉन मॉर्गन को अक्षर पटेल ने रहाणे के हाथों कैच कराया।
ऑस्ट्रेलिया टूर का शेड्यूल
पांच मैचों की वनडे सीरीज
पहला वनडे -12 जनवरी, पर्थ
दूसरा वनडे – 15 जनवरी, ब्रिस्बेन
तीसरा वनडे -17 जनवरी, मेलबर्न
चौथा वनडे – 20 जनवरी, कैनबरा
पांचवां वनडे – 23 जनवरी, सिडनी
तीन मैचों की टी20 सीरीज
पहला मैच – 26 जनवरी, एडिलेड
दूसरा मैच – 29 जनवरी, मेलबर्न
तीसरा मैच -31 जनवरी, सिडनी
6 comments