भारतीय सेना ने 21 दिसंबर 2021 को जज एडवोकेट जनरल विभाग का 38वां कोर दिवस मनाया। इस अवसर पर जज एडवोकेट जनरल विभाग के एडजुटेंट जनरल और कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हर्ष गुप्ता और जज एडवोकेट जनरल मेजर जनरल प्रवीण कुमार ने देश के वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया।
जज एडवोकेट जनरल का विभाग का इतिहास ब्रिटिश आर्टिकल्स ऑफ वॉर-1385 में मिलता है। 21 दिसंबर 1949 को सेना अधिनियम विधेयक संसद में रखा गया था और इसलिए 21 दिसंबर को जज एडवोकेट जनरल विभाग के कोर दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारतीय सेना की कानूनी शाखा होने के नाते, यह सेना से संबंधित अनुशासनात्मक मामलों और मुकदमों का कामकाज देखती है। जज एडवोकेट जनरल सैन्य, मार्शल तथा अंतरराष्ट्रीय कानून के मामलों में सेना प्रमुख के कानूनी सलाहकार हैं और सैन्य कानून से जुड़े अनुशासन से संबंधित मामलों में एडजुटेंट जनरल की सहायता भी करते हैं।