लुधियाना: सेना में विभिन्न पदों पर भरती के लिए आवेदन 25 अप्रैल शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवारों को 10 अप्रैल तक वेबसाइट पर
रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
सोल्जर जीडी के लिए इच्छुक उम्मीदवार की 10वीं 45 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होनी चाहिए। उम्र साढ़े 17 से 21 साल और कद 170 सेंटीमीटर और कंडी एरिया से संबंधित उम्मीदवारों का कद 166 सेंटीमीटर होना जरूरी रखा गया है। सोल्जर तकनीकी पद के लिए उम्र साढ़े 17 से 23 साल और 12वीं में साइंस, फिजिक्स कैमिस्ट्री, गणित और अंग्रेजी विषय में 45 फीसदी अंक होने जरूरी होने की शर्त रखी गई है। इसके अलावा 10वीं में 50 फीसदी अंक के साथ पास की हो। उम्मीदवार का कद 170 सेंटीमीटर व कंडी एरिया के उम्मीदवारों के लिए 163सैंमी होना जरूरी है।
सोल्जर क्लर्क/स्टोर कीपर की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र साढ़े 17 से 23 साल व 12वीं में 50 फीसदी अंक होने चाहिए। जबकि कद 162 सेंटीमीटर होना चाहिए। सोल्जर एनए/वीईटी पद के लिए उम्मीदवारों के लिए उम्र साढ़े 17 से 23, कद 170सेमी और कंडी एरिया के लिए 163सेमी होना आवश्यक होगा। 12वीं में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए। इसके अलावा सोल्जर ट्रेडर्स मैन के लिए उक्त उम्र व कद ही लागू होगा। जबकि क्वालिफिकेशन 8वीं और 10वीं होनी चाहिए।
भर्ती के समय उम्मीदवारों को अपने फ्रेश पासपोर्ट साइज फोटों की 20 प्रतियां, सिख उम्मीदवारों को पग व बगैर पग के साथ 20 फोटो की प्रतियां साथ लानी होगी। इसके अलावा शैक्षणिक दस्तावेज, एसडीएम व तहसीलदार की ओर से जारी किया ताजा रिहायशी सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, स्कूल का नैतिक सर्टिफिकेट, गांव के सरपंच द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ नैतिक सर्टिफिकेट और गैर शादीशुदा सर्टिफिकेट, आधार कार्ड साथ लाना होगा। भरती प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी। उन्होंने प्रक्रिया में भाग लेने वालो सभी उम्मीदवरों को आगाह किया है कि वह दलालों के बहकावे में न आए।