नई दिल्ली: भारतीय सेना ने हवलदार के पदों पर आवेदन के लिए विज्ञप्ति जारी की है। विज्ञापित रिक्तियों पर
गणित विषय के साथ स्नातक किए हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
इन पदों पर सिविलियन (असैनिक) में सेवा हेतु 20 वर्ष से 25 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। मेहनताना पर सैन्य सेवा के लिए 20 वर्ष से 28 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन के योग्य होंगे। आवेदन के लिए आयु की गणना 01 अक्टूबर, 2016 के आधार पर की जाएगी।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान स्वरूप 5,200-20,200 रुपये और ग्रेड पे के तौर पर 2,800 रुपये दिए जाने का प्रावधान है। इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक पूरा करें।
ऑनलाइन आवेदन भारतीय सेना की वेबसाइट पर निर्धारित तिथि 08 मई, 2016 से उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून, 2016 है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन शारीरिक परीक्षण, चिकित्सा जांच, एवं लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
4 comments