नई दिल्ली: 20 जनवरी, 2016 को टाटा मोटर्स अपनी एंट्री लेवल हैचबेक कार जीका लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की यह नई कार
चार लाख रूपए के आसपास कीमत में पेश होगी। भारतय ऑटो मार्केट में जीका का सीधा मुकाबला मारूति सेलेरियो व हुंडई आई10 से होगा।
टाटा जीका डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन में आ रही है। इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर, 3-सिलेन्डर रेवोट्रोन इंजन मिलेगा, जो 83बीएचपी की पावर व 114एनएम की टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं इसका 1.05-लीटर, 3-सिलेन्डर डीजल इंजन 69बीएचपी की पावर व 140एनएम की टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों ही इंजन मॉडल्स में 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया जा रहा है। हालांकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की बढ़ती डिमांड के चलते भविष्य में इसका एएमटी वर्जन भी उतारा जा सकता है।
जीका में सेफ्टी का खासा ध्यान रखा गया है, इसमें ड्यूल फ्रंट एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) दिया जाएगा। इसके अलावा अलॉय व्हील और हरमन साउंड सिस्टम के साथ यूएसबी, एयूएक्स व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी। इसमें नेविगेशन सिस्टम भी दिया जा रहा है जो इंफोटेनमेंट डिस्पले पर रास्तों की सही जानकारी देगा। इसके अलावा जुक-कार एप भी इस कार में दिया जाएगा जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल फोन को सीधे कनेक्ट कर सकते हैं।
6 comments