टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ गब्बर यानि शिखर धवन बेहतरीन फॉर्म में हैं। शिखर इस समय इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं जहां इनफॉर्म बल्लेबाज़ ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम को दो मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। इससे पहले भी साउथ अफ्रीका दौरे पर उनका प्रदर्शन लाजबाव रहा था। अपने करियर में शिखर पर चल रहे धवन ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
शिखर धवन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच के बाद कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘वह क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पारिवारिक व्यवसाय से जुड़ेंगे।
शिखर ने आगे ये भी कहा कि ‘ अगर वो क्रिकेट नहीं खेल रहे थे तो एक व्यपारी होते। शिखर धवन एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनका परिवार दिल्ली में रहता है। शिखर धवन ज़ेवन और एलसिस कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। अब वह खुद व्यापार की दुनिया में कदम रखने वाले हैं।
शिखर धवन का प्रदर्शन अबतक खेले गए आईपीएल सीजन में शानदार रहा है। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में ऑरेंज कैप के मुख्य दांवेदार भी हैं। (With sportswallah)