मीरपुरः भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के चौथे और अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को
पांच विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने भारत को 84 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने 15.3 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 49 रन विराट कोहली ने बनाए, उनके अलावा युवराज सिंह ने नाबाद 14 रनों का योगदान दिया। छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत बेहद खराब रही।
भारतीय टीम आठ के कुल स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। यह तीनों विकेट मोहम्मद आमिर ने लिए। इसके बाद कोहली और युवराज ने चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
कोहली अपने अर्धशतक से एक रन से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी में 51 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए, उन्हें मोहम्मद समी ने आउट किया। कोहली के बाद आए हार्दिक पांड़्या (0) दूसरी गेंद पर ही पवेलियन लौट गए।
कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (नाबाद 7) ने युवराज के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। धौनी ने चौके के साथ भारत को जीत दिलाई। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई और 17.3 ओवर में 83 रन पर ही ढेर हो गई थी।