26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

भारतीय आर्थिक‍ सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2015

देश-विदेश

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा मई, 2015 में आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2015 के लिखित भाग के परिणाम के आधार पर, निम्‍नलिखित अनुक्रमांक वाले उम्‍मीदवारों ने साक्षात्‍कार/व्‍यक्तित्‍व परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्‍त कर ली है। 

 सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संकल्‍प सं. 20012/129/2009/बीसी.II  दिनांक 04.03.2014 के अनुसार अ.पि.व. श्रेणी के अंतर्गत आवेदन करने वाले जाट समुदाय के उम्‍मीदवारों का परिणाम अनंतिम है और माननीय सर्वोच्‍च न्‍यायालय के दिनांक 17 मार्च,2015 के निर्णय के अध्‍यधीन है, जिसमें उक्‍त संकल्‍प को खारिज कर दिया गया है।

इसके अतिरिक्‍त, इन सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी इनके हर प्रकार से पात्र पाए जाने के अध्यधीन अनंतिम है। उम्मीदवारों कोअपनी आयु, शैक्षिक योग्यता, समुदाय, शारीरिक अक्षमता आदि के अपने दावे के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र और साक्ष्‍यांकन प्रपत्र तथा यात्रा भत्‍ता(टीए) प्रपत्र आदि व्यक्तित्व परीक्षण के समय प्रस्तुत करने होंगे । अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.व. तथा शारीरिक विकलांगता संबंधी प्रमाण पत्र, साक्ष्‍यांकन पत्र तथा टीए प्रपत्र आदि आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। अत:, उम्‍मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे उक्‍त प्रमाण-पत्र तैयार रखें।

परीक्षा की नियमावली के अनुसार, इन सभी उम्‍मीदवारों को विस्‍तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ), जो आयोग की वेबसाइटhttp://www.upsc.gov.in पर उपलब्‍ध है, में आवेदन करना है और उसे ऑनलाइन जमा करना है। विस्‍तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 17.07.2015 से 27.07.2015 तक रात्रि 11.59 बजे तक उपलब्‍ध रहेगा। विस्‍तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) भरने और उसे आयोग में ऑनलाइन जमा करने संबंधी महत्‍वपूर्ण अनुदेश भी वेबसाइट पर उपलब्‍ध हैं। सफल घोषित किए गए उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन विस्‍तृत आवेदन प्रपत्र भरने से पहले वेबसाइट के संगत पृष्‍ठ पर अपने को रजिस्‍टर करना होगा। अर्हक उम्‍मीदवारों को दिनांक 21.02.2015 के भारत के राजपत्र में प्रकाशित भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2015 की नियमावली का अवलोकन करने की भी सलाह दी जाती है, जोकि आयोग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध है।

विस्‍तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) विधिवत भरकर ऑनलाइन जमा करने के बाद, उम्‍मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे अंतिम रूप से प्रस्‍तुत विस्‍तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ)  का अलग से एक प्रिंटआउट निकाल लें और विस्‍तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) की उस मुद्रित प्रति के प्रत्‍येक पृष्‍ठ पर उम्‍मीदवार स्‍याही से विधिवत हस्‍ताक्षर करके सभी संगत दस्‍तावेजों सहित अवर सचिव(आईईएस/आईएसएस), संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्‍ली-110069 को भेज दें, जिससे कि यह आयोग कार्यालय में दिनांक 31.07.2015 तक अवश्‍य पहुंच जाए। ऑनलाइन जमा किए गए विस्‍तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) के प्रिंटआउट  की प्रति वाले लिफाफे पर “भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2015 हेतु विस्‍तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ)” लिखा होना चाहिए। इसे संघ लोक सेवा आयोग में दस्‍ती रूप से भी दिनांक 03.08.2015 (सायं 5.00 बजे) तक जमा किया जा सकता है। स्‍याही से हस्‍ताक्षरित डीएएफ की प्रति प्राप्‍त नहीं होने की स्थिति में बिना कोई सूचना दिए उम्‍मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

उम्‍मीदवारों से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वे साक्षात्‍कार के समय मूल दस्‍तावेज और प्रत्‍येक की फोटोप्रति के साथ-साथ विस्‍तृत आवेदन-प्रपत्र की विधिवत हस्‍ताक्षरित (उम्‍मीदवार द्वारा) मुद्रित प्रति साथ लाएं । उम्‍मीदवार, साक्षात्‍कार के समय प्रस्‍तुत किए जाने वाले प्रमाण-पत्रों के संदर्भ में भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा, 2015 नियमावली के साथ-साथ वेबसाइट पर उपलब्‍ध विस्‍तृत आवेदन-प्रपत्र भरने से संबंधित अनुदेशों को ध्‍यानपूर्वक पढ़ लें। उम्‍मीदवार अपनी आयु, जन्‍म तिथि, शैक्षिक योग्‍यता, जाति (अ.जा./अ.ज.जा./अ.पि.व.) तथा शारीरिक विकलांगता की स्‍थिति के समर्थन में पर्याप्‍त प्रमाण प्रस्‍तुत नहीं कर पाने के लिए स्‍वयं उत्‍तरदायी होगा ।

व्यक्तित्व परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्त उम्मीदवारों के साक्षात्कार अगस्‍त, 2015 माह के दौरान आयोजित किए जाने की संभावना है । तथापि, साक्षात्कार की सही तारीख की सूचना उम्मीदवारों को ई-सम्‍मन पत्र द्वारा दी जाएगी । साक्षात्कार का अनुक्रमांक-वार कार्यक्रम भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा

उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण हेतु सूचित की गई तारीख और समय में परिवर्तन करने संबंधी अनुरोध पर किसी भी स्थिति में विचार नहीं किया जाएगा ।

जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अर्हता प्राप्त नहीं की है उनके अंक-पत्र, अंतिम परिणाम के प्रकाशन के 15 दिन के अंदर(व्यक्तित्व परीक्षण के आयोजन के बाद) आयोग की वेबसाइट पर प्रस्तुत कर दिए जाएंगे और ये अंक पत्र वेबसाइट पर 60 दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगे ।

उम्मीदवार अपना अनुक्रमांक और जन्म की तारीख अंकित करने के बाद अंक-पत्र प्राप्त कर सकते हैं । तथापि, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा उम्मीदवारों को अंक-पत्र की मुद्रित प्रतियां, उम्मीदवारों से डाक टिकट लगे स्व-पता लिखे लिफाफे सहित उनके द्वारा विशेष अनुरोध प्राप्त होने पर ही भेजी जाएंगी । अंक-पत्रों की मुद्रित प्रतियां प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऐसा अनुरोध आयोग की वेबसाइट पर अंक-पत्रों के प्रदर्शित किए जाने के तीस दिन के अंदर करना चाहिए;  इसके बाद ऐसे किसी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा ।

उम्‍मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यदि उनके पते में कोई परिवर्तन हुआ हो तो इसकी सूचना आयोग को पत्र अथवा ई-मेल के माध्‍यम से तत्‍काल प्रदान करें।

 परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध  रहेगा ।

संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में एक सुविधा काउंटर स्थित है । उम्मीदवार अपनी परीक्षा/परिणाम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/स्पष्‍टीकरण इस काउंटर से व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष सं0 (011) 23385271/23381125/23098543 पर कार्य दिवसों में प्रात: 10.00 से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं ।

  भारतीय आर्थिक सेवा

000069 000314 000528 000561 000921 000932 000969 001281 001538
002081 002366 003073 003159 004560 004910 005060 005089 005131
005336 005370 005507 007139 008373 009027 009668 010275 011902
012536 013474 013478 013611 014354 014618 015340 015953 016912

 भारतीय सांख्‍यिकी सेवा

000295 000298 000315 000414 000423 000540 000575 001022 001145
001146 001313 001524 001739 002667 002796 003215 003289 003307
003472 003765 003963 004649 004769 004784 004821 004929 005153
005272 005553 005631 005665 005722 005962 006064 006277 006604
006662 006784 007127 007153 007200 007360 007408 007433 007442
007502 008058 008179 008368 008418 008471 008573 008944 009074
009086 009121 009521 009811 009892 009909 010012 010626 010736
010877 010916 011016 011575 011579 011980 012086 012156 012181
012350 012682 012730 013353 013429 013520 013986 014086 014162
014336 014801 014846 015021 015115 015143 015252 015260 015420
015606 016239 016441 016451 016710 016795 016800 017240 017256
017576 017604

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More