वाशिंगटन: वाशिंगटन में भारतीय दूतावास ने तेजी से फैल रहे कोरोना (Corona virus) के कारण घरों में रहने को मजबूर लाखों अमेरिकियों को स्वस्थ और खुश रखने के लिए निशुल्क ऑनलाइन योग कक्षाएं देने की घोषणा की है. देश में कोरोना (Corona virus) से 1,100 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं. निशुल्क योग कक्षा सोमवार (Monday) से शुक्रवार (Friday) तक रोजाना शाम पांच बजे दी जाएगी.
इसे भारतीय दूतावास के फेसबुक पेज के जरिए सीधे प्रसारित किया जाएगा. दूतावास ने ट्वीट किया कि हमें 30 मार्च सोमवार (Monday) से शाम पांच बजे के दौरान ऑनलाइन योग कक्षाएं देने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने ट्वीट किया कि घर से काम करते हुए लोगों को स्वस्थ और खुश रखने के लिए दूतावास की ओर से अच्छी पहल. भारतीय दूतावास में भारतीय संस्कृति के शिक्षक मोक्षराज ऑनलाइन योग सिखाएंगे. भारतीय दूतावास ने यह घोषणा तब की है जब कुछ दिन पहले हार्वर्ड मेडिकल स्कूल ने कोरोना (Corona virus) संबंधित घबराहट की दिक्कत दूर करने के लिए योग और ध्यान लगाने की सिफारिश की थी.