भारत की अंडर-19 फुटबाल टीम 13 और 17 सितम्बर को सर्बिया में दो दोस्ताना मैच खेलेगी। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के नए सीजन और अगले वर्ष होने वाले अंडर-19 एफसी चैम्पियनशिप से पहले खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए एआईएफएफ ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के साथ मिलकर इस दौरे का आयोजन किया है।
राष्ट्रीय टीम के निदेशक अभिषेक यादव ने कहा, सर्बिया शीर्ष 50 (फीफा रैंकिंग) टीमों में शामिल पांचवीं टीम होगी जिसके खिलाफ हम 45 दिनों के अंदर खेलेंगे। हम विश्व कप में भाग ले चुकी दो महाद्वीप दक्षिण अमेरिका और यूरोप की टीम के खिलाफ छठा मैच खेलेंगे।
यादव ने कहा, यह मैच प्रतियोगिता का हिस्सा हैं जिससे यह और महत्वपूर्ण हो गए हैं। खिलाड़ी और स्टाफ इससे बहुत कुछ सीख रहे हैं। इससे पहले, भारत की अंडर-19 टीम स्पेन में कोटिफ कप और क्रोएशिया में चार राष्ट्रों के बीच हुए टूर्नामेंट में भी हिस्सा ले चुकी है।