नई दिल्ली: भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ नीति के अनुरूप और भारतीय नौसेना की ‘स्वदेशी विकास के माध्यम से आत्मनिर्भरता’ की खोज पर भारतीय नौसेना 16 और 17 जुलाई, 2015 को नई दिल्ली के डीआरडीओ भवन में “अभिनव और स्वदेशीकरण-आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर” शीर्षक पर एक संगोष्ठी का आयोजन करने जा रही है।
इस संगोष्ठी का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में भारतीय नौसेना और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से साथ-साथ भारतीय रक्षा उद्योग के प्रमुख भी भाग लेंगे। माननीय रक्षा मंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे। इस संगोष्ठी में करीब तीन सौ गणमान्य व्यक्तित्वों के शामिल होने की आशा है।
दो दिवसीय संगोष्ठी के दौरान प्रस्तावित कार्यक्रम में अपनी क्षमता क्षेत्र से जुड़े दस्तावेजों की प्रस्तुति के लिए चार सत्रों का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी के दौरान भारतीय नौसेना रक्षा, सार्वजनिक क्षेत्र इकाइयों, उद्योग और अकादमी के वक्ताओं द्वारा उभरते हुए स्वदेशी रक्षा उद्योग से होने वाले लाभ के मामले में रुचि के सभी विषयों जैसे ‘स्वदेशीकरण में हितधारकों के बीच सहक्रियता’, ‘आत्मनिर्भरता के लिए अभिनव’, ‘स्वदेशी प्रणालियों को शामिल करने में चुनौतियां’ आदि पर प्रस्तुति दी जाएंगी।