नई दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड और गेल (इंडिया) लिमिटेड ने ओडिशा के धामरा बंदरगाह में स्थापित किए जा रहे 5 एमएमटीपीए क्षमता के एलएनजी प्राप्ति, भंडारण एवं पुनर्गैसीकरण टर्मिनल में इक्विटी पाने के लिए आज धामरा एलएनजी टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (डीएलटीपीएल) के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र प्रधान की मौजूदगी में इस एमओयू पर नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए।
एमओयू के मुताबिक डीएलटीपीएल एक तरफ इंडियन ऑयल एवं गेल और दूसरी तरफ अडानी ग्रुप की समान अंशभागिता वाला संयुक्त उद्यम होगा। डीएलटीपीएल में इंडियन ऑयल एवं गेल की क्रमशः 39 एवं 11 फीसदी इक्विटी होगी, जबकि शेष 50 फीसदी इक्विटी अडानी ग्रुप के पास होगी। आगे चलकर इंडियन ऑयल और अडानी ग्रुप दोनों ही अपनी एक-एक फीसदी अंशभागिता किसी विश्वसनीय वित्तीय संस्थान को बेच देंगे। इसके बाद टर्मिनल में इस वित्तीय संस्थान की दो फीसदी अंशभागिता हो जाएगी। इक्विटी के अलावा इंडियन ऑयल और गेल ने इस टर्मिनल में क्रमशः 3.0 एवं 1.5 एमएमटीपीए की पुनर्गैसीकरण क्षमता की बुकिंग करने का इरादा व्यक्त किया है।