नई दिल्ली: श्री विजय गोयल के बयान का मूलपाठ इस प्रकार है:
“मैंने मीडिया रिपोर्ट्स में देखा है कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने आईओए के आजीवन अध्यक्ष के रूप में श्री सुरेश कलमाड़ी और श्री अभय सिंह चौटाला की नियुक्ति को रद्द कर दिया गया है। मुझे खुशी है कि आईओए ने अपने निर्णय को पलट दिया है जो देश में खेलों के शासन के लिए शुभ संकेत है। अपने पहले के निर्णय से हटते हुए आईओए ने अपने संवैधानिक दायित्व का पालन किया है। पहले का निर्णय जल्दबाजी में लिया गया निर्णय प्रतीत होता है। नई परिस्थितियों में, हम भारत को एक खेल राष्ट्र बनाने में आईओए के साथ साझेदारी करने के लिए तत्पर हैं।”
7 comments