देहरादून: खेल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में ओ.एन.जी.सी तथा सी.एस.आई.आर (वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद) भारतीय पैट्रोलियम संस्थान के तत्वाधान में आयोजित 47 वां शांति स्वरूप भटनागर टूर्नामेंट (आउटडोर) का शुभारम्भ किया गया।
मा0 मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड सी.एस.आई.आर इण्डिया आउटडोर टूर्नामेंट में आप सभी का स्वागत करता है तथा उत्तराखण्ड एक ग्रीन बोनस राज्य है जिसका भारत के पर्यावरण के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान है। उन्होने कहा कि सी.एस.आई.आर का अनुसंधान के क्षेत्र में महान योगदान रहा है और देश की प्रगति में चार-चांद लगाता आ रहा है। उन्होने टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाडि़यों को खेल नियमों व खेल भावना के पालन करने की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डाॅ एम.ओ गर्ग ने कहा कि सी.एस.आई.आर एक स्वायत संस्थान है जो ज्ञान आधारित तकनीक को बढावा देता है और 38 लैब का एक नेटवर्क है जो बहुत से क्षेत्रों मे अनुसंधान करता है।
इस अवसर पर टूर्नामेंट के प्रबन्धक डाॅ डी.सी पाण्डेय ने कहा कि यह क्रिकेट तथा वाॅलीबाल का सी.एस.आई.आर टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है जिसमें 10 टीमें तथा 220 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं, जिसमें से प्रत्येक प्रतिस्पर्धा में 2 टीम क्वालिफाई करेंगी, जो आगे बैंगलोर में होने वाले प्रदेश स्तर के टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगी। उन्होने कहा कि इस तरह का टूर्नामेंट 4 जोन में आयोजित किया जा रहा है, जहां से प्रत्येक प्रतिस्पर्धा में दो-दो टीमों का चयन किया जायेगा तथा टूर्नामेंट में सी.एस.आई.आर से जुड़े संस्थानों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।