नई दिल्ली: भारतीय रेलवे में नए मंडलों और डिवीजनों को अर्थव्यवस्था और दक्षता की जरूरतों के अनुरूप विभिन्न घटकों जैसे आकार, कार्यभार, पहुंच, यातायात के स्वरूप और अन्य परिचालन एवं प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया जाता है। फरवरी 2014 में गुलबर्गा, जम्मू और सिल्चर में मुख्यालय बनाने की घोषणा की गई थी, इनके अलावा वर्तमान में भारतीय रेलवे में नए डिवीजन स्थापित करने की कोई योजना नहीं है। आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2014 की अनुसूची 13 (अवसंरचना) की मद संख्या 8 के मामले में उत्तराधिकारी राज्य आंध्र प्रदेश में नया रेलवे मंडल स्थापित करने के मुद्दे की जांच के लिए भारतीय रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति भी गठित की गई है।
कोंकण रेलवे किसी भी रेलवे मंडल से नहीं जुड़ी है। यह कोंकण रेलवे निगम लिमिटेड (केआरसीएल) के नियंत्रण के अधीन है जो रेलवे मंत्रालय का एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) है। इसका गठन कोंकण रेलवे के निर्माण और परिचालन के आदेश के तहत किया गया था। यह जानकारी कल लोकसभा में रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।