21 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

भारतीय रेलवे शुरू करेगा 90 नई स्पेशल ट्रेनें, देखें ट्रेनों की लिस्ट

देश-विदेश

भारतीय रेल जल्द ही क़रीब 45 जोड़ी यानी 90 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक़ रेलवे ने इसकी लिए मंज़ूरी के लिए गृह मंत्रालय को ट्रेनों की सूची भेजी है. उम्मीद की जा रही है कि ये ट्रेनें अगले सप्ताह तक शुरू हो सकती हैं. इन ट्रेनों में 120 दिन आगे तक की यात्रा के लिए टिकट बुक हो सकेगा. साथ ही ट्रेनों में तत्काल कोटे में भी कुछ सीटें रखी जाएंगी. यानी इन स्पेशल ट्रेनों में तत्काल बुकिंग की सुविधा में मौजूद होगी.

इन स्पेशल ट्रेनों में सफर करने के लिए भी रेलवे की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन्स को फ़ॉलो करना पड़ेगा. यानी मुसाफिरों को मास्क लगाकर चलना होगा, उन्हें ट्रेन के अंदर सफाई और स्वच्छता का पालन करना होगा. ट्रेनों में बेड रोल, चादर, तौलिए की व्यवस्था नहीं होगी और मुसाफिरों को सोशल डिस्टेंसिंग को फ़ॉलो करना होगा. इससे पहले रेलवे 12 मई से 30 स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें जबकि 1 जून से 200 मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनें चला रहा है. सूत्रों के मुताबिक रेलवे की तरफ से जो 90 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू होने वाली हैं, उनमें से कुछ ट्रेनें हैं…

  1. नई दिल्ली-अमृतसर – शान ए पंजाब एक्सप्रेस
  2. दिल्ली- फ़िरोज़पुर- इंटरसिटी
  3. कोटा-देहरादून- नंदा देवी एक्सप्रेस
  4. जबलपुर- अजमेर – दयोदय एक्सप्रेस
  5. प्रयागराज- जयपुर एक्सप्रेस
  6. ग्वालियर- मंडुआडीह- बुंदेलखंड एक्सप्रेस
  7. गोरखपुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस
  8. पटना- सिकंदराबाद
  9. गुवाहटी- बंगलुरू एक्सप्रेस
  10. डिब्रुगढ़- अमृतसर
  11. जोधपुर- दिल्ली
  12. कामख्या- दिल्ली
  13. डिब्रुगढ़- नई दिल्ली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस
  14. डिब्रुगढ़- लालगढ़
  15. वास्को- पटना एक्सप्रेस
  16. दिल्ली सराय रोहिल्ली- पोरबंदर एक्सप्रेस
  17. मुज़फ़्फ़रपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस
  18. वडोदरा वाराणसी महामना एक्सप्रेस
  19. उधना-दानापुर एक्सप्रेस
  20. सूरत- मुज़फ़्फ़रपुर एक्सप्रेस
  21. भागलपुर- सूरत एक्सप्रेस
  22. वलसाड- हरिद्वार एक्सप्रेस
  23. वलसाड- मुज़फ़्फ़रपुर श्रमिक एक्सप्रेस
  24. गोरखपुर- दिल्ली हमसफ़र एकस्प्रेस
  25. दिल्ली- भागलपुर विक्रमशीला एक्सप्रेस
  26. यशवंतपुर- बीकानेर एक्सप्रेस
  27. जयपुर- मैसूर एक्सप्रेस
  28. उदयपुर- हरिद्वार एक्सप्रेस
  29. हबीबगंज़- नई दिल्ली एक्सप्रेस
  30. लखनऊ- नई दिल्ली एक्सप्रेस
  31. नई दिल्ली- अमृतसर एक्सप्रेस
  32. इंदौर- नई दिल्ली एक्सप्रेस
  33. अगरतला- देवघर एक्सप्रेस
  34. मधुपुर- दिल्ली एक्सप्रेस
  35. यशवंतपुर- भागलपुर अंग एक्सप्रेस
  36. मैसूर सोलापुर गोलगुंबज़ एक्सप्रेस
  37. कानपुर अनवर गंज- गोरखपुर चौरी-चौरा एक्सप्रेस
  38. बनारस-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस
  39. मुज़फ़्फ़पुर- आनंद विहार ग़रीब रथ एक्सप्रेस
  40. दिल्ली – ग़ाज़ीपुर सिटी ट्रेन का बलिया तक एक्सटेंशन
  41. बांद्रा- ग़ाज़ीपुर सिटी ट्रेन का बलिया तक एक्सटेंशन

News18

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More