भारतीय निशानेबाज हिना सिद्धू ने जर्मनी के हनोवर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। सिद्धू फाइनल दौर में फ्रांस के मैथिल्ड लैमोल के साथ 239.8 अंकों के साथ बराबरी पर चल रही थी। इसके बाद उन्होंने टाई शॉट जीतकर स्वर्ण पर कब्जा किया।
भारत की ही श्री निवेथा ने 219.2 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया। हिना ने 572 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल दौर के लिए क्वालीफाई किया था। वहीं, श्री निवेथा ने 582 के कुल स्कोर के साथ शीर्ष पर रहते हुए फाइनल दौर में जगह बनाई।
स्वर्ण जीतने के बाद हिना ने कहा, “मैं अच्छा महसूस कर रही हूं कि मेरा प्रशिक्षण सही आकार ले रहा है। हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।” हिना ने कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य 22 से 29 मई तक म्यूनिख में आयोजित होने वाला विश्व कप है।