नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी से राष्ट्रपति भवन में भारतीय सांख्यिकी संस्थान के पूर्व छात्रों के एक समूह ने मुलाकात की। राष्ट्रपति ने भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई) के पूर्व छात्रों का स्वागत किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आईएसआई हमारे देश में शिक्षण और आँकड़ो के एप्लीकेशन, प्राकृतिक विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के अनुसंधान की एक अग्रणी संस्था है। इस अनूठी संस्था की नींव प्रोफेसर पीसी महालनोबिस द्वारा रखी गई थी। श्री महालनोबिस को सांख्यिकी का अग्रदूत माना जाता है जिन्हें आर्थिक योजना मॉडल का श्रेय दिया जाता है जिसे भारत ने अपनी दूसरी पंचवर्षीय योजना में लागू किया है।
राष्ट्रपति ने कहा कि पूर्व छात्र एक संस्था के विकास में काफी योगदान करते हैं । विश्व प्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों में से अधिकांश अपने पूर्व छात्रों के योगदान से विकसित हुए है। उन्होंने कामना की कि आईएसआई के पूर्व छात्रों का लगाव इस महान संगठन के विकास में परिलक्षित होगा।