भारतीय महिला अंडर 17 टीम को ओपन नॉर्डिच फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे मैच में सोमवार को आइसलैंड ने 3-0 से हरा दिया। आइसलैंड ने दोनों हाफ में गोल दागे।
एमिलिया ओस्कर्सडोटिर ने दूसरे हाफ में दो गोल किए। भारत की शुरूआत अच्छी रही और विंगर अनिता कुमारी ने शुरूआती मिनटों में ही गोल पर हमला बोला हालांकि वह नाकाम रहा।
अनिता और गोलकीपर मेलोडी चानू ने पहले हाफ में प्रभावित किया। अनिता ने शुरूआती आधा घंटे में कई हमले बोले जबकि चानू ने कई हमले बचाए। आइसलैंड ने पहले हाफ के आखिरी मिनटों में लीजा उन्नार्सडोटिर के गोल के दम पर बढत बना ली। दूसरे हाफ में एमिलिया ने दो गोल करके भारत की वापसी के रास्ते बंद कर दिए।