लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग शिविर में स्वामी व्यास जी ने उपस्थित साधकों से कहा कि योग को दैनिक जीवन का आवश्यक अंग बना लेने से तमाम तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। आधुनिक युग में विलासिताओं के पीछे भागते हुए मनुष्य अपने स्वास्थ्य की घोर अनदेखी करने लगा है. कम समय में ज्यादा से ज्यादा हासिल करने की विश्य्व्यापी होड़ के चलते उसने खुद को मशीन में तब्दील कर लिया है। यह एक खतरनाक स्थिति है जिसका दुष्परिणाम दुनिया के सामने है। आज नयी बीमारियाँ जन्म ले रही हैं जिसके इलाज पर धन और तन दोनों नष्ट हो रहा है। बाल विकास मांटेसरी स्कूल तेलीबाग में योग शिविर का आयोजन हुआ। स्वामी व्यास जी की देखरेख में आयोजित हुए इस योग शिविर में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं, पुरुष तथा बच्चों ने भाग लिया। उपस्थित साधकों को शीर्षासन, ताड़ासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाती, वज्रासन समेत अन्य उपयोगी आसन सिखाये गए। दो घंटे तक चलने वाले इस शिविर में देव एक्सेल फाऊंडेशन की अनीता राज, प्रिंसिपल बाल विकास मांटेसरी स्कूल पूनम बरनवाल, के के बरनवाल के अलावा क्षेत्र की तमाम मुस्लिम महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। योग शिविर के समापन पर समत लोगों को चना, गुड़ तथा आसन चटाई देकर विदा किया गया।