नई दिल्ली: 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली भारत की पहली सेमी-हाईस्पीड रेलगाड़ी गतिमान एक्सप्रेस को 05 अप्रैल, 2016 (मंगलवार) को झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह रेलगाड़ी हजरत निजामुद्दीन और आगरा कैंट स्टेशन के बीच चलेगी। रेलगाड़ी को कल 05 अप्रैल, 2016 को रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु कई विशिष्टजनों की उपस्थिति में हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना करेंगे। इस रेलगाड़ी के शुरू होने के बाद भारत में तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ियों के युग का आरंभ हो जाएगा। रेल मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा था कि यात्री और मालगाड़ियों की रफ्तार बढ़ाई जाएगी।
गाड़ी में खानपान व्यवस्था भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के अधीन है। आईआरसीटीसी ने रेलगाड़ी में रेल परिचारिकाओं की तैनाती की व्यवस्था भी की है। इस गाड़ी में बेहतर खानपान की व्यवस्था होगी और विभिन्न प्रकार के भोजनों का विकल्प उपलब्ध होगा। इस गाड़ी की दूसरी अनोखी विशेषता यह है कि गाड़ी के भीतर MyFreeTv.in एजेंसी मनोरंजन की सुविधा प्रदान करेगी। इस सुविधा के तहत यात्रीगण अपने स्मार्टफोन, टेबलेट या लेपटॉप पर विभिन्न मनोरंजक वीडियो देख सकेंगे, जो वाईफाई के जरिए उपलब्ध होगें।
गतिमान एक्सप्रेस में शामिल कोच नए एनएचबी कोच हैं जिन्हें रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला ने बनाया है। कोचों में बायो-टॉयलेट लगाए गए हैं जो 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने में सक्षम हैं। आरामदेह सफर के लिए ड्राफ्ट गियर कप्लर लगाए गए हैं। यात्री सुविधाओं में इजाफा किया गया है जिसके तहत शौचालयों में सोप-डिस्पेंसर और ऑटो जेनिटर लगाए गए हैं। कोचों को माइक्रोबस्ट मुक्त बनाने के लिए इस संबंध में प्रणाली लगाई गई है। कोचों के अंदर सौन्दर्य बढ़ाने के लिए सुन्दर दृष्य लगाए गए हैं। कोचों के बाहरी आवरण को भी विभिन्न रंगसंयोजन के द्वारा नया रुप दिया गया है। कोचों की फर्श को स्थायी चमक दी गई है जिसके कारण कोच के फर्श बिल्कुल नए प्रतीत होंगे। गाड़ी में 5500 अश्वशक्ति से चलने वाला डबल्यूएपी-5 विद्युत इंजन लगाया गया है।
इस गाड़ी के साथ-साथ आईआरसीटीसी ने आगरा के दो विभिन्न पर्यटन पैकेजों की भी व्यवस्था की है जो गतिमान एक्सप्रेस के टाइम टेबल के अनुरूप होंगे। एक पैकेज दिनभर का है और दूसरे पैकेज में दो दिन का पर्यटन शामिल है। इनके बारे में आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जानकारी ली जा सकती है।
गतिमान एक्सप्रेस शुक्रवार के अलावा सप्ताह में 06 दिन चलेगी और नियमित रेलगाड़ी के नंबर 12050/12049 हैं। 05 अप्रैल, 2016 को उद्घाटन दिवस पर हजरत निजामुद्दीन और आगरा कैंट के बीच एक उद्घाटन यात्रा का आयोजन किया जाएगा, और यह 02050 नंबर के तहत विशेष गाड़ी के रुप में चलेगी।
हजरत निजामुद्दीन और आगरा कैंट के बीच गतिमान एक्सप्रेस नंबर 02050 का 05.04.2016 का उद्घाटन परिचालन
अपने उद्घाटन परिचालन के तहत गाड़ी नंबर 02050 हजरत निजामुद्दीन-आगरा कैंट गतिमान एक्सप्रेस 05.04.2016 को सुबह 10:00 बजे हजरत निजामुद्दीन से चलेगी और उसी दिन 11:40 बजे दिन में आगरा कैंट पहुंचेगी।
हजरत निजामुद्दीन और आगरा कैंट के बीच 05.04.2016 से चलने वाली गाड़ी नंबर 12050/12049 गतिमान एक्सप्रेस की नियमित समय सारणी
05 अप्रैल, 2016 की सुबह अपने उद्घाटन परिचालन के बाद गाड़ी नंबर 12049/12050 गतिमान एक्सप्रेस अपनी नियमित समय सारणी के अनुसार उसी दिन शाम यानी 05.04.2016 को इस प्रकार चलेगीः-
गाड़ी नंबर 12049 आगरा कैंट-हजरत निजामुद्दीन गतिमान एक्सप्रेस अपने पहले नियमित परिचालन के तहत 05.04.2016 को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से 17:50 पर रवाना होगी और उसी दिन 19:30 पर हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।
गाड़ी नंबर 12050 हजरत निजामुद्दीन-आगरा कैंट गतिमान एक्सप्रेस अपने नियमित परिचालन के तहत 06.04.2016 को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से 08:10 पर रवाना होगी और उसी दिन 09:50 पर आगरा कैंट पहुंचेगी।
गतिमान एक्सप्रेस में दो एक्जिक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान और 08 वातानुकूलित कुर्सीयान हैं। वातानुकूलित कुर्सीयान का किराया 750 रुपए है जबकि एक्जिक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान का किराया 1500 रुपए है। गाड़ी में किसी प्रकार की रियायत उपलब्ध नहीं है।
उद्घाटन परिचालन (गाड़ी नंबर 02050) और नियमित समय सारणी के तहत चलने वाली (गाड़ी नंबर 12049/12050) गतिमान एक्सप्रेस की बुकिंग 02.04.2016 की सुबह 08 बजे से खुली है।