लखनऊ: केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ में आयोजित डाण् एण्पीण्जेण् अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 13 वें दीक्षांत समारोह
में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुयेए नवयुवकों को शानदारएसफल कैरियर की शुभकामना दी। श्री सिंह ने भारतरत्न डाण् एण्पीण्जेण् अब्दुल कलाम के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुये उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया और ई.गर्वनेंस एवं विकास के लिये तकनीक के प्रयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार मिटाने के लिये प्रतिबद्ध है और इसके लिये ई.गर्वनेंस का सहारा ले रही है जिससे पारदर्शिता की सम्भावना बढ़ जायेगी।
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने तकनीक के दुरुपयोग पर चिन्ता व्यक्त की और कहा कि साइबर अपराध को तकनीक के माध्यम से दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा द्वारा ज्ञान प्राप्त किया जाता है परन्तु गुरुए मनुष्य के चरित्र व संस्कारों के निर्माण में अहम किरदार अदा करता है।
इस समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईकए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान के अध्यक्ष श्री एण्एसण् किरण कुमार और उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्री फरीद महफूज किदवई एवं डाण् एण्पीण्जेण् अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति श्री विनय कुमार पाठक भी उपस्थित थे।
दीक्षांत समारोह में कुल 62 मेडल प्रदान किये गय़े। इसके अतिरिक्त 34 पीण्एचण्डीण् धारकों को पीण्एचण्डीण् की उपाधि भी प्रदान की गयी।
श्री एण्एसण् किरणए अध्यक्षए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान को विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टोरेट ऑफ साइंस की मानद उपाधि प्रदान की गयी।