देहरादून: खेल एवं वन मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा धर्मपुर विधान सभा क्षेत्रान्र्तगत निरजंनपुर क्षेत्र में इन्दिरा गांधी मार्ग,अशोका इनक्लेब, ब्रहमपुरी,
महबूब कालोनी, लोहिया नगर आदि क्षेत्र में ए.डी.वी. द्वारा करायो जा रहे सिवरेज कार्यो का सम्बन्धित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण तथा सुसवा नदी इन्द्रापुरी फार्म में सिचांई विभाग द्वारा स्वीकृत धनराशि 1 करोड 4 लाख की लागत से पुश्ते निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया ।
निरीक्षण के दौरान कैबनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने ए.डी.वी. के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उनके द्वारा क्षेत्र में जो भी सिवरेज लाईन के लिए सडके खोदी गई है उन सडको को प्राथमिकता के आधार पर तुरन्त छीक किया जाय। उन्होने कहा कि जो सडके शीशी सडके बनाई जानी है उन्हे शीशी बनाये तथा जिन स्थानों में पुलिया बनाई जानी है उन में पुलिया बनाई जाय ताकि क्षेत्र की जनता को कियी प्रकार की कोई परेशानी न हो क्षेत्र वासियों द्वारा मा. मंत्री को अवगत कराया गया कि क्षेत्र में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहोने के कारण क्षेत्र में जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है तथा इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई। इस पर मत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिये कि वे क्षेत्र का निरीक्षण कर जिन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या है उन स्थानों के लिए स्टीमेट तैयार कर उन क्षेत्रों में नाली निर्माण का कार्य शीघ्र कराये ताकि क्षेत्र वासियों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जा सके। उन्होने ए.डी.वी के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उनके द्वारा जो कार्य एवं सडके बनाये जाने हेतु कहा गया है उन्हे प्राथमिकता व गुणवत्ता के साथ समयवद्वता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कार्य में कोई लापरवाही क्षमय नही होगी।
निरीक्षण के दौरान परियोजना प्रबन्धक ए.डी.वी विनय मिश्रा, सहायक अभियन्ता एस. के शर्मा, क्षेत्रीय कार्यकर्ता विनोद,शाकिर शेख सिद्दीकी, अमित सुरी, सुल्लतान पठान, टी.पी. तिवारी, मुकीम ईबरान सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।
इसके पश्चात मा. मंत्री द्वारा इन्द्रापुरी सुसवा नदी के किनारे सिंचाई विभाग द्वारा स्वीकृत 1 करोड 4 लाख लागत से तैयार की जाने वाले सुरक्षा दीवार/ पुश्ते का शिलान्यास किया। इस अवसर पर ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुए मा. मंत्री ने कहा कि उनके विधान सभा क्षेत्र में कोई भी क्षेत्र विकास कार्यो से वंचित नही रहेगा तथा क्षेत्र एवं गांव की जो भी समस्या होगी उसे वह दूर करने का हर सम्भव प्रयास करेगें। उन्होने कहा कि इन्द्रापुरी क्षेत्र काफी पिछडा क्षेत्र था पुल न होने के कारण लोगो को काफी परेशनियों का सामना करना पड रहा था। उन्होने कहा कि इन्द्रापुरी पुल का निर्माण होने से इस क्षेत्र का अब काफी विकास होगा । उन्होने कहा कि इस पुल का शीघ्र ही मा. मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किया जायेगा। मा. मंत्री द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उनके द्वारा क्षेत्र मे जो पुश्ते निर्माण का कार्य कराया जा रहा है उसे प्राथमिकता के साथ समय से पूरा करें। मा. मंत्री द्वारा महिन्दा शो रूम के पास सैनिक कालोनी में सिचाई विभाग द्वारा बनाये जा रहे पुस्ते का भी निरीक्षण किया तथा क्षेत्रवासियों द्वारा समशान घाट को जाने वाली सडक को बनाने की मांग मा. मंत्री से की गई। क्षेत्रवासियों की मांग पर मंत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे क्षेत्र की सडक का प्रस्ताव तैयार कर इसे शीघ्रता के साथ कार्य करें ताकि क्षेत्रीय जनता को परेशानी न हो।