वाराणसी: सुरक्षा के दृष्टिकोण से अति संवेदनशील वाराणसी के छावनी क्षेत्र स्थित जेएचवी मॉल में बुधवार की दोपहर बाद नशे में धुत तीन युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग की।
घटना में पांडेयपुर के गोपी कन्नौजिया (25) और शिवपुर के सुनील (42) की हत्या कर दी। वारदात में गाय घाट का चंदन शर्मा (31) और बाबापुर गोराईं का विशाल सिंह (26) घायल हुआ है।
हमलावरों में एक काशी विद्यापीठ का छात्र और दो उसके दोस्त बताए गए हैं। वारदात की वजह हमलावर छात्र की प्रेमिका को कपड़ों और जूतों के शोरूम से नौकरी से हटाने और कपड़ा खरीदने में मनमाफिक छूट न देना बताई गई है। अंधाधुंध फायरिंग के बाद मॉल में मौजूद विदेशी सैलानियों और स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मॉल में 16 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई है। मॉल को खाली कराकर सीसी कैमरे का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर और मौके से मिली देसी पिस्टल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पिस्टल लेकर तीनों युवक कैसे गए, इस बारे में मॉल के सिक्योरिटी अफसर और गार्ड्स से कैंट थाने में पूछताछ जारी थी। Source UPUK live