मुंबई: शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा को लेकर फिल्म बना रहे निर्देशक इम्तियाज अली की अगली फिल्म भारत-जापान सहयोग से बनेगी और इसका टाइटल लव इन टोकियो होगी। सालों पहले 1966 में प्रमोद चक्रवर्ती के निर्देशन में इसी टाइटल से बनी फिल्म में जाय मुखर्जी और आशा पारेख की जोड़ी ने काम किया था। इम्तियाज अली की फिल्म को लेकर खबर मिल रही है कि उनकी फिल्म का 1966 वाली फिल्म से कोई कनेक्शन नहीं होगा। इम्तियाज इस फिल्म में सिर्फ निर्माता होंगे और निर्देशन की कमान उनके भाई आरिपफ अली संभालेंगे, जिन्होंने इससे पहले लेकर हम दीवाना दिल नाम से फिल्म बनाई थी, जो बाॅक्स-आॅफिस पर फ्लाॅप रही थी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में दोनों देशों के कलाकारों की टीम काम करेगी और शूटिंग दिल्ली तथा टोकियो में होगी। सूत्र इसे लव स्टोरी बता रहे हैं, जो भारत आई एक जापानी लड़की और भारतीय लड़के के बीच होगी। फिल्म की स्क्रिप्ट इम्तियाज अली खुद लिख रहे हैं। फिल्म कब शुरु होगी, अभी इस बारे में कोई संकेत नहीं मिला है। 11 नवम्बर को इम्तियाज की शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म रिलीज होगी, जिसका अभी तक टाइटल तय नहीं किया गया है। पहले इसका टाइटल द रिंग था, जिसे अस्थाई बताया गया है। पहले कहा जा रहा था कि इम्तियाज की फिल्म देव आनंद की फिल्म गाइड पर बन रही है। इम्तियाज की फिल्म में शाहरुख ट्रेवल गाइड और अनुष्का टूरिस्ट के रोल में नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज डेट 11 नवम्बर कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर सलमान खान ने घोषित की थी। इस फिल्म के टाइटल के लिए जनता-जनार्दन से राय मांगी गई है।