15वां भारत-नेपाल संयुक्त बटालियन स्तर का सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘सूर्य किरण’ आज पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में शुरू हुआ और यह अभ्यास दिनांक 03 अक्टूबर 2021 तक चलेगा। अभ्यास के दौरान भारतीय सेना और नेपाली सेनाकी एक-एक इन्फेंट्री बटालियन अंतर-संचालन विकसित करने और आतंकवाद विरोधीअभियानों और आपदा राहत कार्यों के अपने अनुभव को साझा करने के लिए एक साथप्रशिक्षण लेगी।
अभ्यास की शुरुआत करने के लिए एक पारंपरिक उद्घाटन समारोह काआयोजन किया गया जिसमें दोनों टुकड़ियों ने भारतीय और नेपाली सैन्य धुनों कातालमेल बिठाया। उत्तर भारत एरिया के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एस एस महल नेसभा को संबोधित किया और टुकड़ियों को प्रशिक्षित करने और आपसी विश्वास, अंतर-संचालन को मजबूत करने तथा सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं को साझा करने का भीआह्वान किया।
इससे पहले शनिवार को नेपाली सेना की टुकड़ी पिथौरागढ़ पहुंचीऔर उनका पारंपरिक सैन्य स्वागत किया गया। इस आयोजन में दोनों सेनाओं केलगभग 650 रक्षा कर्मी भाग ले रहे हैं।