नई दिल्लीः इंडोनेशिया में बाली में आयोजित ‘‘आतंकवाद विरोधी अंतर्राष्ट्रीय बैठक’’ में गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आतंकवाद सभ्य समुदायों और स्वयं मानवता पर एक हमला है। यह अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं का अतिक्रमण करता है और कोई भी देश इसके दुष्प्रभाव से बचा हुआ नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत, इंडोनेशिया को इस बात के लिए बधाई देता है कि वहां आतंकवाद के संकट पर विचार करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत पिछले दिनों जकार्ता, पेरिस, नीस, ब्रसेल्स, इस्तांबुल, ढाका, बगदाद, ओरलैंडो और भारत के विभिन्न भागों में हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता है।
श्री रिजिजू ने कहा कि भारत सरकार सभी रूपों में आतंकवाद का खात्मा करने के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा कि विश्व को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि कोई राष्ट्र आतंकवाद को महिमामंडित न कर पाए।
गृह राज्य मंत्री ने सम्मेलन को आश्वस्त किया कि भारत मानवता की संरक्षा के लिए आतंकवाद से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों में पूर्ण और अथक सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने इस अवसर पर आतिथ्य सत्कार के लिए इंडोनेशिया सरकार का आभार व्यक्त किया।
8 comments