देहरादून: जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में सब-स्टेशन की स्थापना के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता पिटकुल को बाजार मूल्य पर
सब-स्टेशन हेतु भूमि खरीदने का प्रस्ताव बनाने तथा नगर निगम को अपनी भूमि को विक्रय करने या न करने के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिये। उन्होने महाप्रबन्धक उद्योग को निर्देश दिये कि उनकी ओर से एम.डी सिडकुल पत्र प्रेषित किया जाय की औद्योगिक क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य की सलाह, गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु औद्योगिक ऐसोसिएशन के सदस्यों से मिलाकर एक समिति गठित करें जो निर्माण कार्य की देख-रेख इत्यादि का कार्य करेगी। बैठक में अवगत कराया गया कि सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में ई.एस.आई की डिस्पेंसरी को अपग्रेड करने के लिए भूमि मिल चुकी है तथा निर्माण कार्य प्रारम्भ हो चुका है। जिलाधिकारी ने राजकीय आद्योगिक आस्थान पटेलनगर में सड़कों की मरम्मत का कार्य ए.डी.बी द्वारा ठीक प्रकार न किये जाने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि तथा सिंचाई को कमेटी गठित कर गुणवता की मौके मुकायने की जांच कर 15 दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
औद्योगिक क्षेत्र पटेल नगर में स्थित भूखण्ड/शेड संख्या ई-1 9.12.1982 को मय टैक्नौकाॅम के नाम फ्यूल फिल्टर उत्पादन हेतु आंवटित किया गया था किन्तु ईकाई साझेदारों द्वारा आज तक ईकाई स्थापित न करने के कारण आंवटन निरस्त करने की मांग पर जिलाधिकारी ने उद्योग स्थापन हेतु दो माह का समय और देने के निर्देश दिये। देहरादून मे ंविभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गो पर पब्लिक वाहनों से जिला पंचायत द्वारा शुल्क लेने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आन्तरिक मार्गों को छोड़कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला पंचायत को किसी प्रकार का शुल्क लेने का अधिकार नही है, यदि ऐसा करता हुआ कोई पाया जाता है तो शिकायत आने पर सम्बन्धित के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मै0 बिंडलास बायोटिक लि0 एवं ह्वेल ग्राफिक्स इण्डिया के बीच स्थापित आ.एम.सी प्लांट के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि यदि प्लांट अनाधिकृत रूप से स्थापित है तथा प्रदूषण पैदा करता है तो उसे तत्काल हटाया जाय।
जिलाधिकारी ने दूरसंचार केन्द्र से महन्त इन्दिरेश अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग के दोने ओर मारूति कम्पनी के द्वारा अपने वाहनों को खड़ा कर सड़क संकरा करने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एस.पी यातायात को इस मार्ग पर सम्पूर्ण यातायात व्यवस्था दुरूस्थ करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नगर निगम द्वारा सूडा के तहत दिये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिये ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले को उचित रोजगार प्राप्त हो सके।