एजबेस्टन में खेले जा रही पहले टेस्ट का मुकाबला अब निर्णायक मोड़ पर आ पहुंचा है। मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 180 रन बनाए वहीं भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। भारत की तरफ से ईशांत शर्मा ने 5 विकेट झटके वहीं इंग्लैंड की तरफ से सैम करन ने सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड ने भारत के सामने 194 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 50 रन से पहले ही भारत ने तीन महत्वपूर्ण विकेट गवां दिए थे। हालांकि विराट कोहली एक छोर पर इस इनिंग में भी डटे हुए हैं। वहीं कोहली और कार्तिक से भारत को बहुत उम्मीदें है, अभी भारत का स्कोर 110 रन 5 विकेट पर है। ऐसे में खेल का चौथा दिन निर्णायक होगा और इन दोनों खिलाड़ियों पर सभी की नजरें भी होंगी। भारत को कुल 84 रन ही जीत के लिए बनाने हैं।.