एशिया कप के शानदार मुकाबलों में जिस लम्हे का सभी को इंतजार था वह 19 सितंबर को देखने को मिलेगा। जी हां दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की। इस टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों ने अपना पहला-पहला मुकाबला हॉन्गकॉन्ग के साथ ही खेला है। जहां एक तरफ पाक ने 8 विकेट से यह मुकाबला जीता तो वहीं दूसरी तरफ भारत ने 26 रन से यह मुकाबला जीत लिया है। भारत-पाक के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम , दुबई में खेला जाएगा। बता दें कि रोमांच यहां एशिया कप का नहीं का बल्कि सालों से एक दूसरे की चिर प्रतिद्वंदी रही टीमें भारत और पाकिस्तान के आमने-सामने आने का है।भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलता है ऐसे में जब-जब आईसीसी की चैंपियनशिपों में दोनों टीमें आमने-सामने आती है तो रोमांच का पारा बढ़ जाता है।
आंकड़े क्या कहते हैंः भारत-पाक के बीच हुए आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो अबतक एशिया कप में 12 बार भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ है। छह बार भारत को जीत हासिल हुई है जबकि पांच बार पाकिस्तान जीता है, जबकि एक बार मैच का परिणाम नहीं निकला था। वहीं एशिया कप में भारत 6 बार का चैंपियन है जिससे उसका हौसला भी मजबूत होगा। वहीं बहुत कुछ निर्भर करेगा कि आखिर इन दोनों टीमों का प्लेइंग इलवेन कैसा होता है।
दोनों ही टीमें उत्साहितः इस मुकाबले को लेकर न सिर्फ दर्शक बल्कि दोनों टीमें भी खासा उत्साहित हैं, दरअसल दोनों ही टीमें अपनी पहली जीत से लबरेज है वहीं देखना होगा कि आखिर भारतीय प्लेइंग इलेवन किस तरह का होता है। बता दें कि यह मुकाबला बेहद रोमांचक और शानदार होने की उम्मीद है। वहीं जब भारत-पाकिस्तान इससे पहले मुकाबले में भिड़ी थी तब उस मैच में पाक ने भारत को फाइनल मुकाबले में हराया था।