भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आगाज 6 दिसंबर से होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। सीरीज का आगाज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 मैच के साथ होगा। वेस्टइंडीज की टीम पहले टी-20 मैच के लिए हैदराबाद पहुंच चुकी है। अब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी केएल राहुल और शिवम दुबे के साथ फ्लाइट में सेल्फी क्लिक कर शेयर की है।
विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए विराट ने लिखा है- हैदराबाद बाउंड। विराट कोहली केएल राहुल और शिवम दुबे के साथ हैदराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं।
Hyderabad bound 🛫 @klrahul11 @IamShivamDube pic.twitter.com/39lLI0uNDC
— Virat Kohli (@imVkohli) December 3, 2019
पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, 6 दिसंबर (शुक्रवार), हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर, शाम 7 बजे से
दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, 8 दिसंबर (रविवार), तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पर, शाम 7 बजे से
तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच, 11 दिसंबर (बुधवार), मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर, शाम 7 बजे से
पहला वनडे इंटरनेशनल मैच, 15 दिसंबर (रविवार), चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर, दोपहर 2 बजे से (Day-Night Match)
दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच, 18 दिसंबर (बुधवार), विशाखापट्टनम के डॉ. वाइ एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर, दोपहर 2 बजे से (Day-Night Match)
तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच, 22 दिसंबर (रविवार), कटक के बाराबाती स्टेडियम पर, दोपहर 2 बजे से (Day-Night Match)
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, संजू सैमसन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।
कीरन पोलार्ड (कप्तान), शिमरोन हेटमेयर, ब्रैंडन किंग, एविन लुइस, लेंड्ले सिमंस, फैबियन एलेन, शेरफने रदरफोर्ड, केसरिक विलियम्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन, शेल्डन कोटरेल, खैरी पीयरे, हेडन वॉल्श।
कीरन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एंब्रिस, शिमरोन हेटमेयर, ब्रैंडन किंग, एविन लुइस, रेस्टन चेज, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, शाई होप, निकोलस पूरन, शेल्डन कोटरेल, अलजारी जोसेफ, खैरी पीयरे, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श।