नई दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (आईबी) में सचिव श्री बिमल जुल्का और आयुष मंत्रालय में सचिव श्री निलांजन सान्याल ने 21 जून, 2015 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग की पहुंच, लोकप्रियता को बढ़ाने तथा इसमें भागीदारी के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की एक बड़ी पहल के रूप में प्रसारण उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की सह-अध्यक्षता की।
प्रतिनिधिमंडल में उद्योग निकायों के प्रतिनिधि भी शामिल थे, जिन्होंने प्रसारण क्षेत्र में विभिन्न मंचों के जरिए इस समारोह को लोकप्रिय बनाने में उनसे सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया।
आईबी सचिव एवं आयुष सचिव दोनों ने जोर देकर कहा कि एनबीए, आईबीएफ, सीआरएफआई, एफसीएसआर और डिजिटल सिनेमा के प्रतिनिधियों से युक्त औद्योगिक निकायों की सक्रिय भागीदारी सभी प्रकार के समाचारों, जीईसी, डिजिटल, सीआरएस और रेडियो मंचों पर कवरेज, कंटेंट एवं पहुंच में बढ़ोतरी सुनिश्चित करेगी। दोनों ने जोर देकर कहा कि यह सहयोगात्मक प्रयास पहली बार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के प्रधानमंत्री के विजन और संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुमोदन को नई ताकत भी देगा। इससे समारोह में एक अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव भी पैदा होगा, जो योग पर एक जन आंदोलन के रूप में ध्यान केन्द्रित करेगा।
औद्योगिक निकायों के प्रतिनिधियों ने समारोह को प्रोत्साहित करने में सक्रियता से भागीदारी करने तथा नि:शुल्क रूप से कंटेंट मुहैया कराने तथा प्रसारित करने का वायदा किया। प्रतिनिधियों ने जिक्र किया कि कंटेंट की सोर्सिंग स्पॉट्स के रूप में की जाएगी, जिनमें जीईसी प्लेटफार्म पर टीवी के लोकप्रिय कलाकार भाग लेंगे तथा योग के महत्व का अनुमोदन करते हुए संदेश देंगे। ये स्पॉटस समाचार तथा जीईसी वर्गों दोनों पर प्रसारक के नेटवर्क पर चलाए जाएंगे। उद्योग के प्रतिनिधियों ने आयुष मंत्रालय द्वारा सृजित कंटेंट को भी अपने मंचों पर उपयोग में लाने पर सहमति जताई। विशेष कार्यक्रमों, बहसों और स्टूडियो आधारित समारोहों द्वारा समाचार वर्ग में समाचार मंचों पर योग पहल को लोकप्रिय बनाने पर सहमति जताई गई। इस पर भी सहमति जताई गई कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ जुड़े समारोहों को भी उपयुक्त तरीके से कवर किया जाएगा। रेडियो एवं डिजिटल सिनेमा तथा सामुदायिक रेडियो उद्योग के प्रतिनिधियों ने भी अपने नेटवर्क और वितरण मंचों के जरिए इस कार्य को और आगे बढ़ाने की पेशकश की।