लखनऊ: उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में मु0 खालिद बनाम जनसूचना अधिकारी/प्रबंध निदेशक उ0प्र0 राज्य ब्रास वेयर विभाग लिमिटेड पी0ए0सी0 मुरादाबाद के आर0टी0आई मामले की सुनवाई के बाद आयोग द्वारा करायी गयी जांच में ब्रास बेयर निगम की श्रमिक कालोनी में 39 अवैध कब्जेदारों का मामला प्रकाश में आया है।
राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान ने ब्रास बेयर निगम लि0 मुरादाबाद की श्रमिक कालोनी में अवैध कब्जेदारों को तत्काल हटाने और वास्तविक श्रमिकों को श्रमिक कालोनी में आवास आवंटित करने के निर्देश निगम के प्रबंध निदेशक एवं प्रतिवादी जनसूचना अधिकारी को दिए है। उन्होंने अवैध कब्जेदारों को हटाने तथा वास्तविक श्रमिकों को आवास आवंटन की रिर्पोट शीघ्र आयोग को उपलब्ध कराने के आदेश दिए है।
राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान ने वादी द्वारा की गयी आपत्तियों का भी बिन्दुवार निस्तारण करने और उसे सही सूचनाये उपलब्ध कराने के साथ आयोग को भी 30 दिन के अन्दर सूचना उपलब्ध कराने के आदेश प्रबंधक निदेशक को दिए है।