लखनऊ: राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान ने आर0टी0आई0 आवेदक श्री उबैसउद्दीन के आवेदन
पत्र में उल्लिखित बिन्दुओं की जांच के आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, रामपुर को दिये हैं। श्री उस्मान ने बी0एस0ए0 को वादी के प्रार्थना पत्र पर जांच आख्या 30 दिन के अन्दर सूचना आयोग को उपलब्ध कराने के आदेश दिये हैं।