12.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मीडिया से उत्कृष्ट समन्वय के लिए सूचना निदेशक ने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: प्रदेश के सूचना निदेशक श्री शिशिर ने प्रयागराज कुम्भ मेला-2019 के कवरेज के लिए देश-विदेश से आने वाले पत्रकारों की सहूलियत के लिए सूचना विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मध्य मीडिया प्रबंधन संबंधी कार्य आवंटन किया है। उन्होने मीडिया से उत्कृष्ट इण्टरफेस संपर्क एवं सहयोग के निर्देश दिए हैं। सूचना निदेशक ने कार्य आवंटन संबंधी आदेश जारी करते हुए बताया कि यह दिव्य आयोजन प्रयागराज में दिनांक 14 जनवरी 2019 से दिनांक 05 मार्च 2019 के मध्य नियत है। इस अवसर पर कवरेज हेतु प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों का भारी संख्या में आगमन संभावित है, जिसके दृष्टिगत मीडिया -प्रतिनिधियों को प्रेस पास सहित अन्य कवरेज एवं प्रवास सम्बन्धी सुविधाओं की सुगम उपलब्धता प्रयागराज में सुनिश्चित करने के लिए सूचना विभाग के अधिकारियों /कार्यालयों को नामित किया है।

श्री शिशिर ने अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के प्रेस पास सहित अन्य कवरेज एवं प्रवास सम्बन्धी सुविधाओ के लिए उ0प्र0 राज्य सूचना केन्द्र, चन्द्रलोक बिल्डिंग, जनपथ, नई दिल्ली में तैनात उप निदेशक श्री दिनेश कुमार गुप्ता, मो0 नं0-09716149249 को दायित्व सौंपा है। राष्ट्रीय मीडिया के लिए सूचना निदेशालय, 6 पार्क रोड, लखनऊ में तैनात सहायक निदेशक श्री दिनेश कुमार गर्ग, मो0 नं0-9453005349, स्थानीय मीडिया  के लिए जिला/मण्डल सूचना कार्यालय, प्रयागराज में तैनात डा0 संजय राय, उप निदेशक, मो0 नं0 09453005380 तथा मीडिया सेण्टर, सचिवालय, एनेक्सी, लखनऊ में तैनात उप निदेशक श्री त्रिलोकीराम/ प्रभारी मीडिया सेण्टर, सचिवालय, एनेक्सी, मो0नं0- 9453005348 तथा श्री सईद शारिब, सूचना अधिकारी को सौंपा गया है।

इसके अतिरिक्त श्री शिशर ने कार्य आवंटन आदेश में कुम्भ मेला प्रशासन की वेबसाईट kumbh.gov.in तथा information.up.nic.in का उल्लेख करते हुए मीडिया से अनुरोध किया है कि वह इन दोनों वेबसाईट की सहायता से प्रेस पास हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।  उपलब्ध आवेदन पत्र को संबंधित अधिकारियों /कार्यालयों की वेबसाइट पर आॅनलाइन भरकर भेजा जा सकता है अथवा डाउनलोड कर आवश्यक संलग्न प्रपत्रों को स्कैन कराकर पूर्णरूपेण भरा हुआ फार्म संलग्नकों सहित सम्बन्धित मीडिया प्रभारी के ई-मेल आई.डी. diosaeed@gmail.com, cmmediacenter@gmail.com या कार्यालय के पते पर भी भेजा जा सकता है।

प्रयागराज कुम्भ-2019 में प्रयागराज में परेड ग्राउण्ड तथा मेला ग्राउण्ड में मीडिया के अवस्थान हेतु कैंप आदि, प्रेस कान्फ्रेंस तथा पास वितरण हेतु सूचना निदेशक कार्य आवंटन किया गया है। राष्ट्रीय मीडया के लिए कैंप आवंटन एवं प्रबंधन के लिए उप निदेशक श्री विनोद कुमार पाण्डेय, मो0 नं0-9453005361, कैंप कार्यालय -मीडिया सेंटर, लाल सड़क, अंतर्राष्ट्रीय मीडिया हेतु सहायक निदेशक श्री प्रभात शुक्ल, मो0 नं0 – 7705801000, अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कैंप त्रिवेणी मार्ग, स्थानीय मीडिया / ओबी0 वैन हेतु  सूचना अधिकारी श्री इन्द्रमणि पाण्डेय, मो0 – 9453005381- स्थानीय मीडिया कैंप, लाल सड़क को दायित्व सौंपा गया है। राज्य मुख्यालय पर प्रेस पास के संबंध में उप निदेशक श्री त्रिलोकीराम – 9453005348 तथा सूचना अधिकारी श्री सईद शारिब, मो0 नं0- 09415007698 को नामित किया गया है।

इसके अतिरिक्त कुम्भ मेला प्रशासन की अपेक्षानुसार कार्य आवंटन आदेश में अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया हेतु -लाल रंग, राष्ट्रीय मीडिया/ओ0बी0 वैन कार्मिक हेतु -नारंगी रंग तथा स्थानीय मीडिया हेतु सफेद रंग निर्धारित किया गया है। कार्य आवंटन में मीडियाकर्मियों के निरन्तर सहयोग हेतु एवं उनकी समस्याओं के समाधान कराने हेतु श्री टी0एस0 राना-संयुक्त निदेशक के निर्देशन में श्री रिषी कुमार सक्सेना तथा श्री गोकुल दुबे एवं प्रभारी सोशल मीडिया श्री दिनेश कुमार सहगल नामित किए गये हैं।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More