11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राज्य सूचना आयोग से मिली जानकारी, 49 उर्दू अध्यापकों की हुई नियुक्ति

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान की नोटिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सम्भल से श्री राजू यादव आयोग में सुनवाई के दौरान उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि जनपद सम्भल में 49 उर्दू अध्यापकों की नियुक्ति की गयी है। इनमें कौसर जहां, कहकशन जहीर, मुजामिल उल्ला, मो0 सलीम, अजरा खातून, जहबा खातून, फराह दिबा, तसद्दीक अली, मिजम्मिल हुसैन, मनासिर हुसैन, सफदर हुसैन, परवीन जहरा जैदी, नूरशबा, सिफत जहां, उजमा बसीर, सहिता तसलीम, फहमिदा बेगम, मौ0 जिशान नाहिद, इशरत अब्बास, जैहर अली, रोसनिक, निलोफर, शहनाज परवीन, आवाज अली, राशिद हुसैन, फाजिया खातून, मो0 मुमताज आलम, मो0 राशिद, मो0 मुरसलीन, मो0 वसीम, अफ्फाक आलम, नजमा बेगम, शमीकुर्रहमान, शरूर फातमा, मो0 शकलेन, फरीदा बेगम, कौसर परवीन, मो0 इलियास, मुजाहिदा खातून, शहनाज बनो, मो0 फारूख हुसैन, बजहुल कमर, अब्बासिया रूबी, वजीदा तव्सूम, शाहिबा, शबिना परवीन, समर, इब्नेहसन, शमुक्ता  शामिल हैं।

राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सम्भल को सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत नोटिस जारी कर सम्भल निवसी श्री अतहर हुसैन द्वारा मंगी गई सूचनाओं को उपलब्ध कराने हेतु आदेशित किया था। वादी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सम्भल को आवेदन पत्र देकर जानकारी चाही थी कि उर्दू शिक्षक भर्ती काउंसलिंग उपरान्त विद्यालयों में कुल कितने अध्यापक उर्दू विषय पढ़ाने के लिए नियुक्त किये गये है। उन अध्यापकों के नाम सहित प्रमाणित छायाप्रतियाॅ उपलब्ध करायी जाये। मगर विभाग द्वारा वादी को कोई जानकारी नहीं दी गयी। अधिनियम के तहत सूचना न मिलने पर वादी ने राज्य सूचना आयोग में अपील दाखिल कर प्रकरण की जानकारी मांगी थी।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More